India News ( इंडिया न्यूज ) RJD MLC Vinod Jaiswal: बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ उनकी पार्टी के कई नेताओं पर ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कर्म में आज यानी 12 मार्च को आरजेडी के एमएलसी विनोद जायसवाल के मकान से कछुआ और शराब बरामद किया गया है। बता दें कि इस मामले 9 मार्च को केस दर्ज किया गया था, लेकिन इसमें कार्रवाई अब जाकर की गई है।
जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार के घर पर शराब खरीद-बिक्री मामले में लेनदेन छुपाने को लोकर आयकर विभाग की टीम ने 6 मार्च को छापेमारी की थी। उस दौरान वहां से दो कछुआ और दो बोतल शराब बरामद किया गया था। शराब कोे लेकर जहां उत्पाद विभाग ने केस दर्ज किया तो वहीं कछुआ मामले में वन विभाग की तरफ से केस दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक एमएलसी विनोद का अभी कुछ पता नहीं है।
वहीं मामले को लेकर उत्पाद विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 मार्च को आयगर विभाग की तरफ से MLC विनोद जायसवाल के घर पर छापेमारी की गई। इसकी सूचना हमें आर्थिक अपराध की तरफ से दी गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनके आवास से शराब की दो बोतल को बरामद किया। एक रूम में जहां 750 एमएल की भरी हुई शराब मिली तो वहीं दूसरे रूंम में 180 एमएल की शराब मिली। अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई है। विभाग की तरफ से दोनों ही कमरो को सील कर दिया गया है।