India News (इंडिया न्यूज़), RJD vs JDU: बिहार की राजनीति में हलचल होती सुनाई दे रही है। एक बार फिर से विपक्षियों के बीच बयानबाजी का माहौल बन गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू JDU ने RJD के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। आपको बता दे की हाल ही में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए एक बयान के बाद यह प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर आरोप लगाए थे। जदयू के वरिष्ठ नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “तेजस्वी यादव यह बात अच्छे से जान लें कि उनकी बेबुनियाद आरोपों और झूठी बातों से सच्चाई नहीं छिपाई जा सकती।” आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने आज तक सिर्फ अपने लाभ के लिए काम किए हैं। बिना किसी वादे को पूरा किए हुए जनता को सिर्फ गुमराह किया है।
Read More: Agniveer Sena: गया में अग्निवीर सेना भर्ती जारी, जाने किन जिलों से लोग लेंगे हिस्सा
तेजस्वी पर आगे निशाना साधते हुए कहा गया कि लालू प्रसाद यादव के बेटे होने का मतलब यह नहीं है कि वे किसी भी तरह के आरोप लगा सकते है। नीतीश कुमार की पार्टी के तरफ से हुए इस हमले के बाद माहौल गर्माया हुआ है। दूसरी तरफ राजद ने भी इस बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि वे अपने नेता के साथ खड़े हैं और नीतीश कुमार की सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तकरार आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है, जनता भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
Read More: Bihar Weather: मौसम विभाग का ताजा अपडेट, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी