India News ( इंडिया न्यूज़) Patna: बिहार के पटना के नौबतपुर में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना जब मंगलवार देर शाम नौबतपुर में एक अज्ञात वाहन ने एक ऑटो को बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की ऑटो के चीथड़े उड़ गए, इतना ही नहीं ऑटो में सवार कुल 5 लोगों में से 2 महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, बताया गया है की दोनों महिलाओं की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। महिलाओं की पहचान की गयी, जिसमे से एक चैनपुर निवासी राजेश चौधरी की पत्नी रूनी देवी (28) और दूसरी बिक्रम में रहने वाले देवेंद्र त्रिपाठी की पत्नी पूनम देवी (50) थी।
घटना के तुरंत बाद ही सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और बिना विलम किये घालयों को तुरंत पटना एम्स में भर्ती करवाया गया। लोगों के आक्रोश की कोई सीमा नहीं रह गई थी, ग्रामीण के गुस्से का यह नतीजा हुआ की लगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों ने समूचे बिक्रम मार्ग पर जाम लागर अपना क्रोध प्रदर्शन किया। पटना-नौबतपुर रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो जाने पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने अपने नारों में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की मांग को शामिल किया। इन सब की सूचना नौबतपुर थाना को मिलते ही वहाँ से पुलिस की एक टीम मौके स्थल पर पहुंची और लोगों से जाम हटाने की विनती की। मामले को शांत कराने के दौरान स्थानीय ग्रामीण और पुलिस के बीच हाथा-पाई भी हुई पर जैसे तैसे परिस्थिति पर नियंत्रण पा कर लोगों को सड़कों पर से हटाया गया।
Read More:
स्थानीय लोगों से बात करने के बाद लोगों ने बताया की ऑटो बिक्रम से होते हुए नौबतपुर की तरफ जा रही थी, और जब ऑटो छोटी कोपा के करीब पहुंची तब सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार में एक वाहन ने ऑटो को ज़बरदस्त टक्कर मार दी। ऑटो टक्कर से दूसरी तरफ पलट कर जा गिरी और बुरी तरह से नष्ट हो गयी। ऑटो पर कुल 5 लोग सवार थे जिसमे से 2 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने से पुलिस की एक टुकड़ी घटना स्थल पर पहुंची और माहौल को संभाला। इस घटना पर नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने सूत्रों को बताया की ऑटो को टक्कर मारते ही अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है जो घटना के समय वहां मौजूद थे, साथ ही आस पास के इलाके के सीसीटीवी को भी जाँचा जा रहा है। दोनों मृतक महिलाओं के शव को पटना एम्स पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है, पुलिस आगे की तफ्तीश जारी रखे हुए है।
By- Anjali Singh
Read More: