होम / तेजस्वी यादव के सभा में हुआ बवाल, नौकरी और शादी के बात पर भड़के युवा

तेजस्वी यादव के सभा में हुआ बवाल, नौकरी और शादी के बात पर भड़के युवा

• LAST UPDATED : May 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: मोतिहारी में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान विपक्ष दल पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी पर शब्दों से हमला किया। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी के भाषण के दौरान सभा में मौजूद युवाओं में भड़का आक्रोश और सभा में ही तोड़ फोड़ चालू कर दी। गुरुवार को मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को तेजस्वी यादव संबोधित करने गए थे। सभा के दौरान जो पहले सोया रब ने कहा कि युवाओं और नौजवानों को रोजगार दिलाएंगे पर मौजूद युवा भड़क गई और सभा में ही भगदड़ मचा दी। गुस्से में कुर्सियां भी तोड़ डाली। भगदड़ में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सुविधा के लिए सभा में PMCH के डॉ शमशेर आलम की ड्यूटी लगी हुई थी। उन्हें भी जल्दी इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया।

शादी और नौकरी की बात पर भड़की युवा

तेजस्वी यादव ने सभा में संबोधित करते दौरान ने कहा कि सभा में कितने लोगों को शादी करनी है और कितने लोगों को नौकरी करनी है। पहले नौकरी पर ध्यान दें तभी जाकर अच्छी जगह शादी होगी। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास और उन्नति के बाद सर यही की जाएगी। BJP ने तो हाथों में तलवार थमा दिया है। आगे तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी जी पर ताना कसते हुए कहा कि वह बस नौकरी के बाद करते रह जाएंगे और हम यहां युवाओं को रोजगार हाथ में लाकर देंगे। गरीबों के लिए राशन सभी बहनों के खातों में 1 लाख की राशि भी डाली जाएगी। आखरी में तेजस्वी यादव अपने अपनी सभा में कहा कि इस बार एनडीए 400 पर नहीं इंडिया 300 पार बनाएगा।

Read more:

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox