India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के सहरसा से खबर आ रही है जिसमें पुलिस की टीम है अपराधी को एक-47 और 9 एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पर अफसोस आरोपी के दो साथी पुलिस के चंगुल से बचाने में सफल रहे। आए दिन जो बिहार में लूटपाट गोलीबारी हत्याकांड होता आ रहा है उसके पीछे एक यह भी कारण है कि गुंडे बदमाश हथियार कि तस्कर उसके साथ मिलकर हथियार लेकर लोगों को डराते धमकाते है। पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के ऑपरेशन में निकली थी पर दो आरोपी भागने में कामयाब रहे जबकि एक पुलिस ने धर दबोचा अन्य दो आरोपियों पर पुलिस ने इनाम भी रखा है जॉन है पुलिस तक पहुंचने में मदद करेगा। थाना क्षेत्र ने आसपास के सभी थानों में इस बात को फैला दी है की कुछ बदमाश हथियार के साथ खुले में घूम रहे हैं। लोगों को भी सतर्क रहने का निर्देश मिला है साथ ही सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं।
इस घटना को लेकर एसपी ने बताया कि गुर्जरों से पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी हथियार के साथ इलाके में मौजूद है। घटना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और टीम के साथ ऑपरेशन पर निकल पड़ी। साथ ही पुलिस में हर पेट्रोलिंग टीम को जांच अभियान नियम अनुसार निभाने का कड़ा निर्देश दिया है। गिरता किए हुए आरोपी का नाम सुभाष यादव है जबकि फरार अपराधी के नाम साधु यादव और शंभू यादव बताया गया है।
सुभाष यादव के पास से पुलिस को एक-47 और 9 एमएम की एक पिस्टल बरामद हुई है पुलिस में सुभाष यादव पर मुकदमा शुरू कर दिया है। सुभाष ने पुलिस के सामने मुंह खोल कि वह हथियार असल में लोगों को डराने और धमकाने के लिए रखते हैं जिससे उन्हें रंगदारी वसूलने में आसानी होती है।
Read More: