India News Bihar (इंडिया न्यूज),Samrat Choudhary:जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी की मौजूदगी में आरजेडी नेताओं ने लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को मां की गाली दे दी। राजद की सभा में चिराग को गाली देने को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। दरअसल, जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान RJD के किसी नेता या कार्यकर्ता ने सरेआम चिराग पासवान की मां के लिए बेहूदा भाषा का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read- Bihar : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा 650 किलो गांजा, दो अरेस्ट
वहीं, इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। सम्राट चौधरी ने दो टूक में जवाब दिया। उन्होंने इसे अशोभनीय और पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के दलितों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी और चिराग पासवान की माता को जिस तरह गाली-गलौज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से की जा रही है यह अशोभनीय है, पीड़ादायक है। इस पर जरूर कार्रवाई होगी। चुन-चुनकर कार्रवाई होगी इतना मैं कंफर्म करता हूं। एक भी व्यक्ति जो गाली देने वाले लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
इधर, मामले को टूल पकड़ता देख तेजस्वी यादव ने सफाई दी है। तेजस्वी का कहना है कि भीड़ से किसी ने यह काम किया और वीडियो बनाया है। मंच से ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बात को बेवजह बढ़ाया जा रहा है। भला चुनाव के समय में कोई ऐसा क्यों करेगा? किसी ने मुझे वीडियो भेजा था। मैंने भी वीडियो देखा है, ऐसी बातें सुनकर कोई बर्दाश्त करेगा क्या? ऐसे तो ना जाने कितने लोग हम लोगों को दिन-रात गाली देते रहते हैं।
Also Read- Crime: रिश्ता कलंकित! बेटे ने गला दबाकर पिता को मारा, पुलिस भी हैरान
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…