India News (इंडिया न्यूज़), Sand Mafia: बिहार के छपरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमे पोलीकर्मियों ने ही अपने विभाग में से आरोपियों का पर्दाफाश किया है। बालू माफियों के साथ कुछ पुलिसकर्मियों के हाथ मिले हुए है। जिसका खुलासा छपरा पुलिस के द्वारा किया गया है। मामला सामने आया और पूरे पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई। इस खबर से अन्य पुलिसकर्मियों में आक्रोश देखा गया क्योंकि उनका मानना है की कुछ भ्रष्ट दरोगाओं के कारण पूरे विभाग क अनाम बदनाम होता है। इस मामले में पुलिस की टीम को एक अहम सबूत भी हाथ लगा है। जिससे आधार पर इस बात की सौ प्रतिशत पुष्टि की गई है। और ऑडियो पुलिस के हाथ लगी है जिसमे पुलिसकर्मियों और माफियाओं के बीच अवैध बालू खनन से संबंधित सौदेबाजी की बातें हो रही हैं।
Read More: Student Died: स्कूल आने में हुई देरी, जानें टीचर ने ऐसा क्या किया कि बच्चे की हुई मौत
आरोप यह भी है की चेक पोस्ट पर सभी माफियों से अवैध वसूली करके उन्हें चेक पोस्ट पुलिसकर्मियों द्वारा पार करवाया गया है। इसके बाद ऑडियो के वायरल होने की खबर से सरे सबूत पुलिस के हाथ लग गए। जांच के दौरान यह पाया गया कि ये पुलिसकर्मी बालू माफियाओं से मिलीभगत करके अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे थे। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस मामले की बारीकी से जांच करने का आदेश दिया हैं। इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे भ्रष्टाचारी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
Read More: Chirag Paswan Speech: राहुल और अखिलेश को मिला चिराग से करारा जवाब