India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के छपरा में मतदान के बाद हुए दंगे के कारण अभी भी माहौल में काफी तनाव है। नंगे में काफी लोग घायल भी हुए थे एक की मौत भी हुई थी। सरकार हर तरफ से माहौल को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और इसी मामले में प्रशासन से SAP की 3 टुकड़ियां छपरा पहुंचीं है। इसके साथ ही इलाके के सभी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा गर्मी की तैनाती की गई है। दंगे के बाद लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया था जैसे संभालना पुलिस की टीम के नियंत्रण से बाहर हो रहा था। ऐसे दांगी की किसी को भी उम्मीद नहीं थी और मतदान के दौरान तो बिल्कुल भी नहीं। लोगों का सवाल यह आ रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी इतने बड़े देंगे का होना मुमकिन कैसे हो गया।
इस पूरे मामले में लोगों से बातचीत करने के दौरान सब ने अपनी अपनी समझ के अनुसार टिप्पणी की है वही एसपी गौरव मंगल हमसे बात करने के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि इनाम लेने में स्वयं हर चीज की अब जांच परख करेंगे जब तक पूरा मामला शांत नहीं हो जाता। गौरव ने कहा की वे हर समय सभी इलाकों के की अपडेट मेंटन करेंगे और खुद सारे माहौल को मॉनिटर करेंगे। जानकारी के मुताबिक यह बात भी आपको बता दे कि दूसरे दिन भी छपरा में इंटरनेट की सेवा बंद है। सभी इलाकों के साथ–साथ रेलवे भी सतर्क हो गई है। शिक्षा कर्मियों की एक टुकड़ी छपरा जंक्शन में सुरक्षा के लिए कैंप लगाए बैठे है।
Read More: