India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: घोटाले की एक बड़ी खबर बिहार से आ रही है की बालू कारोबार के नाम पर करीबन पांच लाख से उपर हेराफेरी का मामला सामने आया है। झूठ बोल कर बालू के कारोबार में पैसा लगाने के नाम पर राशि ठगी के मामले पर रौशनी डालते हुए पुलिस ने स्थानीय थाने में लगभग चार लोगों पर FIR कराई है।
खबर रोहतास के नासरीगंज थाने क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बालू के कारोबार में पैसा लगाने के नाम पर राशि ठगी के मुद्दे पर करीबी थाने में चार लोगों शिकायत दर्ज कराई है। जैसे नरसीगंज के रहने वाले मो. आफताब, चंदन कुमार, रिज़वान, खुसरू शामिल है। पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की छापेमारी की तयारी में। जुट गई है।
रोहतास के डेहरी आन सोन के इंद्रपुरी थाना में स्थित लक्ष्मण बिगाह मोड़ के पास मोबाइल लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया की पिछले साल 2023 के दिसंबर में भी कुछ संगीन लूटपाट के मामले सामने आए थे। पुलिस ने us दौरान भी कुछ लोगो को हिरासत में लिया था।
Read More: