India News Bihar ( इंडिया न्यूज) shatrughan sinha on PM Modi: सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इंडी गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री का नाम लेकर उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि जिससे बवाल मच सकता है। बता दें कि एग्जिट पोल आने के बाद देश कि सियासत में हलचल तेज हो गई है।
शत्रुघ्न सिन्हा सिन्हा ने इस दौरान प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि साधना करने में प्रधानमंत्री मोदी ने विलंब कर दिया है। उनकी विदाई होने वाली है। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में अपने बड़े बेटे लव कुमार सिन्हा के सात मतदान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 400 पार के दावे की पोल खुलने वाली है। वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है।
वहीं पटना साहिब के लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपना मतदान करने के बेद कहा कि देशभर की अवाम पीएम मोदी के पक्ष में वोट कर रही है। उन्होंने कहा इंडी गठबंधन वाले दिन में सपना न देखें। बता दें कि कल यानी 1 जून को एग्जिट पोल सामने आए थे। जिसमें एनडीए को 543 में से 371 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इंडी गठबंधन को 125 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को 42 सीटें आ सकती हैं।