होम / बिहार में माफियों का SHO पर हमला, दांत काट कर किया ज़ख्मी

बिहार में माफियों का SHO पर हमला, दांत काट कर किया ज़ख्मी

• LAST UPDATED : May 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में बदमाशों की हिम्मत आसमान छू रही है। एक और हादसा अररिया से आमने आया है।  शनिवार रात पुलिस की टीम को एक गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया जिसका नतीजा यह निकला की पुलिस के हाथ 68 नेपाली शराब के साथ दो माफिया गिरफ्तार भी हुए जिस दौरान पुलिस और गुंडो के बीच हाथा पाई हुई और गुंडो ने पुलिस पर जमकर हमला बोला। इस भयानक हाथापाई में पुलिस टीम के एक दरोगा नागेंद्र कुमार को गंभीर जख्म पहुंचे। इस झगड़े के दौरान गुंडो ने पलासी पुलिस थाने के थानेदार मिथिलेश कुमार को गंभीर रूप से दांत काटकर जख्मी कर दिया इतना ही नहीं गुंडो ने अपनी गाड़ी से थानेदार को रौंदने की भी कोशिश की। इस पूरे वारदात में पुलिस की जांच के दौरान थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दोनों माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। मिथिलेश कुमार से बात करते दौरान उन्होंने यह बात की जानकारी दी कि शनिवार रात को पुलिस की टीम को गुर्जरों से खबर मिली कि कुछ माफिया स्कॉर्पियो में नेपाल से शराब गाड़ी में भरकर मोहनिया ला रहे हैं। यह खबर के मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई और स्टिंग ऑपरेशन पर निकल पड़ी। यहां तक की बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को जोरदार ठक्कर तक मेरी और जो पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

बदमाशो ने की भागने की कोशिश

इतना ही नहीं पुलिस करने पर गाड़ी चलाने की कोशिश करने के बाद बदमाशों ने गाड़ी आगे तक बढ़ा दी थी वह भागने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे। पर उनकी यह कोशिश नाकाम रही रास्ते में आगे सड़क अवरुद्ध के तैनात होने के कारण उन्हें अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी चारों तरफ से पुलिस से गिर जाने के बाद बदमाशों के पास कोई चारा नहीं रहा शिवाय इसके केवल गाड़ी से उतरकर खुद को पुलिस के हवाले कर दे। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच में हाथापाई हुई और बदमाशों ने SHO पर हमला कर उन्हें दांत काट कर ज़ख्मी कर दिया। पुलिस ने बदमाशों से 68 डब्बे में 2040 शराब की बोतल है बरामद की कुल मिलाकर 612 लीटर शराब गुंडो से पुलिस ने बरामद की।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox