होम / अपराधियों को पकड़ते दौरान पुलिस पर चलाई गोली, एक नाबालिग घायल

अपराधियों को पकड़ते दौरान पुलिस पर चलाई गोली, एक नाबालिग घायल

• LAST UPDATED : May 16, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के बिहार की खबर सामने आ रही है जब पुलिस की टीम गुंडो को पकड़ कर ले जा रही थी तब पुलिस पर ही पत्थर से और गोली से हमला बोल दिया गया। पुलिस पर जबरदस्त गोलीबारी हुई है जिस दौरान एक नाबालिक को गोली लग गई और वह बुरी तरीके से घायल हो गया। नाबालिक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। पुलिस और गोलीबारी की खबर गांव में फैल गई। थाने में इस सूचना के पहुंचते ही थाने से और फोर्स मौके पर पहुंची।

क्या है पूरा मामला

विष्णुपद थाना के पुलिस गुंडो को गिरफ्तार कर लेकर जा रही थी जब अचानक हाथ छुड़ाकर अपराधी ही नादरगंज मोहल्ले की तरफ भागने लगे और एकाएक देखते ही पुलिस पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। गुंडो ने मस्जिद के पास आकर पुलिस पर गोलीबारी करनी शुरू की थी इस दौरान मंदिर से नमाज पढ़कर निकल रहे एक नाबालिक को गोली लग गई। नाबालिक की पहचान मोहम्मद रेहान के नाम से हुई है। मोहल्ले के लोगो ने इस घटना पर अफरा तफरी मचा दी और उल्टा पुलिस वालों को सिविल कपड़े में देखकर उन्हें ही पत्थरों से मारने लगे। कुछ समय बाद उन्हें जो पता चला कि वे जिन पर हमला कर रहे हैं वह खुद पुलिसकर्मी है तब भी शांत होंगे। रिहान को गोली लगते ही पुलिस का ध्यान उसे तरफ केंद्रित हो गया और रेहान की तरफ भागे। मुझे दौरान अपराधियों को मौका मिल गया और वह वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना जिला के आसपास के थानों में भी दे दी गई है और पुलिस बदमाशों की तलाश में डटी हुई है। अब पुलिस का अगला कदम अलग-अलग जगह पर छापेमारी का है इस उम्मीद से कि वे बदमाशो तक पहुंच सकेंगे।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox