India News (इंडिया न्यूज़), SKMCH Scam: बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH) से के और बार बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमे ऑपरेशन के नाम पर मरीज को केवल पट्टी बांध दी गई और लूट जाने को कहा। जानकारी के मुताबिक रविवार को एक परिवार बीमार महिला को छाती में गिलटी की समस्या लेकर अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्हें OT में लेकर जाया गया और एक घंटे के अंदर बहार भेज दिया की ऑपरेशन हो गया है। दर्द के साथ मरीज और परिवार वापस लौट गए पर जब सोमवार को भी तबीयत में सुधर नहीं दिखा तो परिजन मरीज को लेकर अल्ट्रासाउंड करवाने गए जहाँ नतीजा देख कर मरीज और उनके स्वजन दंग रह गए।
Read More: Sinchai Nischay Yojna: किसानों के लिए सरकार लाई बड़ी सौगात, जानें यहां
अल्ट्रासाउंड के दौरान पट्टी हटाने पर वहां कोई चीरा था ही नहीं। अधीक्षक डॉ विभा ने उन्हें बताया की उनका कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है, बस पैन किलर दिया गया था। इस घटना से मरीज और उनके परिजन काफी हैरान और नाराज हुए। ऑपरेशन के नाम पर केवल पट्टी बांधी गई थी और असल में कोई सर्जरी नहीं हुई थी। इस लापरवाही से न केवल मरीज के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है, बल्कि अस्पताल की साख पर वापस कई सवाल खड़े हो गए है। अस्पताल में डॉ विभा के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की शरीर की जाँच करके पानी निकाल दिया गया था। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Read More: Bribe Case: 10 हजार की मांगी रिश्वत, रंगे हाथ पकड़ा गया अधिकारी