होम / Snake Case: घर में इकट्ठे मिलें 30 विषैले सांप, मचा हड़कंप जानें पूरा मामला

Snake Case: घर में इकट्ठे मिलें 30 विषैले सांप, मचा हड़कंप जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : July 25, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Snake Case: घर में जब लंबे समय के लिए रहते है तो एक अलग लगाव हो जाता है, पर क्या हो अगर एक दिन मालूम हो जिस घर को आप अपना मानकर रह रहे थे उस घर में आप अकेले नहीं हो। बिहार के सुपौल में एक परिवार के घर में उनके साथ रहते थे सांप, और वो इस बात से थे अनजान। एक सांप हो तो आप उसे भगा सकते है, पर इकट्ठे अगर 30 सांप मिल जाए तो… आइये जानते है पूरा मामला

यह है पूरा मामला

बिहार के सुपौल जिले के सिमराही बाजार में एक आवासीय परिसर में 30 विषैले सांप निकलने से सनसनी फैल गई। यह घटना नगर पंचायत सिमराही के वार्ड 6 में प्रमिला देवी के घर में घटी। मंगलवार की सुबह प्रमिला देवी ने सबसे पहले एक छोटे सांप को घर में रेंगते हुए देखा और जैसे-तैसे उसे पकड़कर बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। लेकिन शाम होते-होते घर में और सांप रेंगते हुए नजर आने लगे।

ये भी पढ़ें: Fire Accident: भीषण हादसा! फोर्ड वाहन के सर्विस सेंटर में लगी भयानक आग, मच गई अफरा- तफरी

प्रमिला देवी ने बुधवार की सुबह फिर से कुछ सांपों को घर में देखा और तुरंत इसकी जानकारी बीरपुर वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान टीम ने प्रमिला देवी के घर से छोटे-बड़े 30 सांपों को पकड़ा। वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़े गए सांपों में से कुछ भारतीय कोबरा हैं और कुछ एशियाई कोबरा या बाइनोसेलेट कोबरा प्रजाति के हैं।

मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची

वन विभाग की टीम ने सांपों को पकड़ने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि और सांपों के मौजूद होने की संभावना है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि अगर वे किसी भी सांप को देखते हैं तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और स्वयं किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

ये भी पढ़ें: NEET UG Paper Leak Case: लगभग 35 छात्रों तक पहुंचे थे नीट-यूजी के पेपर, लाखों रुपये में हुई थी डील

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox