होम / Summer Special Train: दिल्ली और हावड़ा जानें वालों के लिए Summer Special ट्रेन का संचालन, जानें क्या है टाइम टेबल

Summer Special Train: दिल्ली और हावड़ा जानें वालों के लिए Summer Special ट्रेन का संचालन, जानें क्या है टाइम टेबल

• LAST UPDATED : April 21, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Summer Special Train: गर्मी में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। जिसकी जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है। बता दें कि लालकुआ से हावड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जबकि सहरसा से नई दिल्ली के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी।

लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन

इस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन संशोधित समय के अनुसार लालकुआं से प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए जायेगी। यह बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान से 06.55 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, किउल, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान से प्रस्थान करते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

26 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी ट्रेन

05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संशोधित अवधि और संशोधित समय के अनुसार 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और बंदेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। दूसरे दिन हाजीपुर,छपरा. यह सीवान से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

सहरसा-नई दिल्ली के लिए ट्रेन

04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष ट्रेन 22 अप्रैल को 07.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी। 15.00 बजे मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर पहुंचेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ और गाजियाबाद से प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Also Read: Bihar Lok Sabha Elections: सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर साधा निशाना, बोले एक बेटा क्रिकेट में ढोता है..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox