India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Summer Special Train: गर्मी में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। जिसकी जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है। बता दें कि लालकुआ से हावड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जबकि सहरसा से नई दिल्ली के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी।
इस संबंध में वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन संशोधित समय के अनुसार लालकुआं से प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए जायेगी। यह बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान से 06.55 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, किउल, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान से प्रस्थान करते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संशोधित अवधि और संशोधित समय के अनुसार 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और बंदेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। दूसरे दिन हाजीपुर,छपरा. यह सीवान से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष ट्रेन 22 अप्रैल को 07.00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी। 15.00 बजे मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर पहुंचेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ और गाजियाबाद से प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…