India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) supaul bridge accident: बिहार के सुपौल से एक बड़ा हादसा सामने आया है। कोसी नदी पर बने पुल का स्लैब टूट गिर गया और इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं कई मजदूर के दबे होने की आशंका है। सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि सेविंड-बकौर के बीच मरीचा के पास एक नींव पुल का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ घायल हो गए हैं।
इससे पहले जून 2023 में बिहार के भागलपुर में एक मॉडल पुल को ध्वस्त कर दिया गया था। खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के फटने का वीडियो सामने आया था। जिसमें देखा गया कि देखते ही देखते पूरा पुल गंगा नदी में समा गया। सीएम नीतीश कुमार ने 2014 में इस पुल का शिलान्यास किया था। इस पुल की कुल लागत 1717 करोड़ रुपये थी। अप्रैल में आए तूफ़ान के कारण इस अप्रत्यक्ष पुल का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
15 मई 2023 को पूर्णिया में एक बॉक्स ब्रिज ढह गया। घटना बायसी प्रखंड के चंद्रगामा पंचायत के मिलिकटोला हाट के सिद्धांत चौक की है। इसी माह फरवरी में बायसी के खपड़ा से 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बन रहे पुल के उद्घाटन की बात सामने आयी। इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। फिर 3 महीने के अंदर इन ब्रिजमाइंड्स को जमींदोज कर दिया गया।
Also Read: Bihar: बेगूसराय में बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े दिया बड़ी लूट को अंजाम