India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: कश्मीर के पुंछ में हुए एयरफोर्स की काफी हुए आतंकी हमले पर राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने टिप्पणी की है। जिस पर उन्होंने सीधा-साधा निशाना बीजेपी पर सदा है उनके मुताबिक भाजपा ने आज तक सिर्फ लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम किया है, एक दूसरे को आपस में लड़वाया है। आगे तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ हिंदू मुस्लिम करना है जिसकी वजह से आज लोग शहीद हो रहे हैं पहले कहां कोई शहीद होता था। तेज प्रताप का मानना है की चुनाव से पहले हमेशा यह आतंकी हमले के कारण हमारे जवान शहीद हो जाते है। प्रधानमंत्री होने के कारण मोदी जी ने ऐसी कोई कदम की तरफ पहल नहीं की है जिससे इन चीजों पर काबू पाया जा सके उन्होंने सिर्फ लोगों को आपस में भड़काया है। 4 मई के दिन पुंछ में हुए हमले पर तेज प्रताप ने भाजपा पर इस हमले के होने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हमले में 4 जवान घायल हो गए है वहीं एक जवान शरीद हो गए। घायल जवानों को तुरंत असपताल ले जाया गाया था जिस दौरान एक जवान की मौत हो गई थी और बाकी जवान गंभीर स्थिति में है जिनका इलाज चल रहा है।
Read More:
चुनाव हेतु RJD नेता तेज प्रताप दानापुर पहुंचे थे जहां उन्हें अपनी बात मीडिया के आगे रखते हुए पुंछ के हमले की बात पर अपनी राय दी और इसी दौरान अपने शब्दों के चपेटे में भाजपा को लेते दिखाई दिए।चुनाव के तीसरे चरण में बिहार से 40 लोकसभा सीटों में सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी पर खास कर इन पांच सीटों में से तीन सीट सुपौल, झंझारपुर और मधेपुरा में से है। पहले के मुताबिक लोकसभा के पिछले चरण में कुल चार-चार लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई है
Read More: