होम / महागठबंधन में पशुपति पारस की एंट्री को लेकर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, जानें क्या कहा

महागठबंधन में पशुपति पारस की एंट्री को लेकर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, जानें क्या कहा

• LAST UPDATED : March 19, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Pashupati Paras Resign: बिहार में NDA के सीट बंटवारे से नाराज पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. आपको बता दें, पशुपति पारस केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थे।उन्होंने बड़ी ईमानदारी और निष्ठा से एनडीए की सेवा की। मेरे और पार्टी के साथ अन्याय हुआ, इसलिए आज मैं केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता हूं।’ वजह साफ है कि वह जो चाहते थे उन्हें नहीं मिला!

पशुपति पारस अब महागठबंधन के साथ जाते हैं क्या करते हैं इस पर वह निर्णय लेंगे लेकिन इस मामले पर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है।

ये भी पढ़े:- Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव, तापमान में गिरावट के साथ होगी झमाझम बारिश और आंधी

जानिए क्या बोले तेजप्रताप?

तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पशुपति पारस का हम सबसे पहले वेलकम करेंगे। NDA को छोड़कर उन्होंने बहुत अच्छा किया है। पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी में नाइंसाफी होती है। पशुपति पारस के साथ नाइंसाफी हुई जिसके बाद उन्होंने सही फैसला लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका महागठबंधन में स्वागत है।अगर वह महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ते हैं तो महागठबंधन को इससे काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।

आगे उन्होंने कहा, “अच्छा किया पशुपति जी ने छोड़ दिया। बहुत पहले ही पार्टी को छोड़ देना चाहिए था। दरअसल, तेज प्रताप यादव मंगलवार (19 मार्च) को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दरम्यान उन्होंने BJP को भी निशाने पर लिया। तेज प्रताप ने कहा, “मेरी भविष्यवाणी है 2025 में भारतीय जनता पार्टी खत्म है।”

RJD ने पशुपति पारस को दिया बड़ा ऑफर

बता दें, सिस्यासी गलियारे में ऐसी भी चर्चा है कि NDA में सीट नहीं मिलने के बाद चर्चा है कि राजद ने उन्हें 3 सीटें ऑफर की हैं। वहीँ, पशुपति पारस राजद से 5 सीटों की मांग कर रहें हैं। मालूम हो, मौजूदा समय में पशुपति कुमार पारस मोदी सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में अब एनडीए में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें:- Bihar News: नवगछिया से भागलपुर आ रही कार में लगी आग, VIDEO वायरलइस्तीफे की पीछे बताई ये वजह

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox