India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के भीषण गर्मी के कारण स्कूल में विद्यार्थियों की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती नजर आ रही है। फैशन गर्मी में भी बच्चे रोजाना स्कूल जा रहे है। इसी मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशान चाहते हुए कहा है कि कौन सी सरकार है जो अपनी ही जनता की सेहत खराब होते हुए भी कोई कदम नहीं उठा रही है। वह भी तब जब बात बच्चों की जान पर आई है। जब सारे निजी स्कूलों में गर्मी छुट्टियां बढ़ा दी गई है फिर भी शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक जी के सरकारी स्कूलों पर अभी तक इस गर्मी का असर शायद नहीं पड़ा है। सारे स्कूल में अभी भी बच्चे और शिक्षक रोजाना आ रहे हैं जबकि इस गर्मी को देखते हुए इमेज स्कूल के साथ-साथ सरकारी स्कूल का भी बंद होना जरूरी है। इस भीषण गर्मियों को बच्चों का सेहत संभाल नहीं पा रहा है। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि तुम बच्चियों गर्मी के कारण बेहोश तक हो गई है पर बिहार में लोकतंत्र का नाम कहीं दिखा नहीं रहा है।
Read More: पिता के सामने बेटे को किया अगवा, गोलीबारी करके फैलाई दहशत
आगे तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार अब जैसे गायब सी हो गई है, केवल ब्यूरोक्रेसी दिखती है। मुख्यमंत्री की बात पर भी स्कूल की टाइमिंग बदली नहीं जा रही है अब जनता समझ सकती है कि सरकार के प्रति विभागों का और लोगों का क्या विचार है। मुख्यमंत्री का आदेश और निर्णय अब इतना कमजोर हो गया है कि लोग अब उनके निर्णय को भी अंजना करके मन मर्जी करने लगे है। डिग्री 47 के स्तर पर पहुंच गया है। यह काफी हानिकारक है जो बच्चों की सेहत पर काफी बुरा असर डालेगा। अगर ऐसे गंभीर मांगों में भी मुख्यमंत्री के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो फिर इस बार में कोई शक नहीं है कि लोगों ने सिर्फ मुख्यमंत्री को घेर रखा है उनके पास कुछ नहीं है।
Read More: दाखिला करवा के छात्र नहीं दे रहें है परीक्षा, विश्वविद्यालय से मांगी गई रिपोर्ट