India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के राजधानी पटना में 12 मई को किए गए PM के द्वारा रोड शो को लेकर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने काफी ताने कसे हैं। रोड शो पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर कई सवाल भी उठाए है। अमीर यादव ने कहा कि रोड शो करने से कौन सा विकास बिहार को मिला, हमने तो पिछले 1717 महीने में जॉब शो करके दिखाया है। देखा जाए तो सब तेजस्वी यादव ही नहीं प्रधानमंत्री के इस रोड शो के करने पर उनकी सारी दाल के नेताओं का शब्दों से उन पर आक्रमण जारी है। तेजस्वी मंदिर में आगे इस बात को भी रख के पटना में आकर रोड शो करने का कोई मतलब नहीं है अगर प्रधानमंत्री पटना आए ही है तो उन्हें बताना चाहिए कि उनका पटना को लेकर विजन डॉक्यूमेंट क्या है।
अंग्रेजी रसिया लगे प्रधानमंत्री के लिए कहा कि इस चुनावी माहौल को लेकर प्रधानमंत्री का बिहार आना कहीं दफा हो चुका है। मोदी जी लगभग 8–10 बार बिहार इस साल आ चुके हैं पर उनका बिहार में आना ऐसे रोड शो करवाना इससे बिहार को कौन 6 यूआई सा विकास प्राप्त होगा। या फिर प्रधानमंत्री बस इतना बता दे कि उन्होंने आज तक बिहार को क्या दिया है। भाजपा को सत्य में आए 10 वर्ष पूरा होने को आया है पर बिहार के लिए मोदी जी ने कुछ भी नहीं दिया, बड़े बड़े वादे भी बस कहने के लिए कह दिया।
By- Anjali Singh
Read More: