India News (इंडिया न्यूज़), Bihar : चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचे जहां चुनावी सभा में उन्होंने फिर से बीजेपी पर निशाना साधा और पीएम मोदी की तरफ निशाना लगाते हुए भरी सभा में उनसे एक सवाल किया कि हमें पाकिस्तान से क्या लेना देना है तेजस्वी का यह सवाल भाजपा पर सीधा हमला है फिर उन्होंने अपनी बात जारी रखें जो वे पहले अन्य सभाओं में कह चुके हैं कि जब तक बीजेपी सकते में रहेगी देश का विकास संभव नहीं है। देश में ना बेरोजगारी हटेंगे और ना ही गरीबी युवाओं को नौजवानों को रोजगार कभी नहीं मिल पाएगा इस चुनाव में तेजस्वी ने कमर कली है कि वे भाजपा के खिलाफ जंग जारी रखेंगे।
Read More:
तेजस्वी यादव शुक्रवार को दरभंगा सनी हजारी के समर्थन में सभा में उन्हें संबोधित करने आए थे सभा में भाषण के दौरान मोदी पर फिर से निशाना लगाते हुए तेजस्वी ने यह सवाल रखा था कि भाजपा क्यों सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने में समय व्यर्थ करता है नौजवान गरीब किसान की विकास पर ध्यान देने के बजाय धर्म जाति की तरफ ध्यान क्यों केंद्रित रखना है उन्होंने आगे यह भी कहा कि मोदी जी का तो कहना था कि भाजपा सत्य में जब आएंगे तो निवासियों के अच्छे दिन भी साथ में आएंगे पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है महंगा ही आसमान छू रही है और गरीबों की तकलीफ है दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इतने सारे वादे करके एक भी पूरा न करना कहां से सही है यह सारे सवालों का ढेर तेजस्वी ने मोदी पर डाला है। तेजस्विनी तन करते हुए यह बात भी नहीं छोड़ी की मोदी जी को इस बार मुद्दा नहीं मिला जिस वजह से वह हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद यहां तक की मंगलसूत्र पर तक बात करने लगे। सामा के अंत में अपने पक्ष में है तेजस्वी यादव बनाया यह बात कहकर सभा खत्म की की अगर वे सत्य में आते हैं तो हर नौजवान और युवा को रोजगार दिलाएंगे एक मजबूत सरकार बनेगी महिलाओं को उनके अच्छे जीवन के लिए अच्छी राशि भी दी जाएगी यहां तक की फ्री बिजली भी।
Read More: