India News Bihar(इंडिया न्यूज),Tejashwi On PM Modi: लोकसभा चुनाव के लिहाज से बिहार भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम है। पिछले चुनाव में यहाँ बीजेपी ने 40 में 39 सीट हासिल की थी, फिर भी बीजेपी के लिए बिहार फतह करना कोई आसान काम नहीं है। क्योंकि हिंदी पट्टी का यही एक राज्य है, जहां बीजेपी खुद को काफी कमजोर पाती है। शायद यही बड़ी वजह है कि भाजपा आलाकमान की नजर पूरी तरह से बिहार पर है। PM मोदी का प्रदेश में कई बार चुनावी दौरा भी हो चुका है, इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है।
बता दने, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि PM मोदी अगर कहीं से डरे हुए हैं, तो बिहार से डरे हुए हैं। वे (मोदी) 365 दिन भी बिहार आएं तो भी उनकी हार तय है। वो कीटनिओ बार भी बिहार आएं -जाएँ कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
आगे तेजस्वी ने कहा है कि “बीजेपी तो पूरी ताकत लगाए हुए है, जांच एजेंसियों को भी लगा रखा है, बिहार आकर PM कारखाना लगाने और गरीबी पर बात करें, गुजरात में देखिये कितने कारखाने लगा रखे हैं, हर बार बिहार प्रचंड बहुमत देता है फिर भी यहाँ कुछ नहीं लगता”।
प्रधानमंत्री ने 4 अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। इसके बाद 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर जोरदार हमला बोला था। अब 15 दिनों के अंदर पीएम मोदी की तीसरी जनसभा बिहार के गया में होने जा रही है। पीएम मोदी 16 अप्रैल को गया पहुंचेंगे, जहां वह एनडीए के साझा उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे और लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। साथ ही वह बिहार में 40 और देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प दोहराएंगे।