India News ( इंडिया न्यूज ) Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जन विश्वास रैला के बाद कुछ दिनों के लिए आराम पर हैं। जानकारी के अनुसार फुरसत के पलों में वो गौ माता की सेवा कर उनका हाल-चाल जानने में लगे हुए हैं। इसी कर्म में 12 मार्च मंगलवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें साफ दिख सकता है कि वो गैशाला में घूम रहे हैं।
वीडियो में गौशाला में घूमने के साथ वो गायों के बारे में भी पूछते नजर आ रहे हैं कि कौन सी गाय क्या है और कौन सी गाय जर्सी है। वहीं वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने माता-पिता लालू यादव और तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए बतााय कि बचपन से ही उन्हें गौमाता के प्रति प्यार रहा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से ये भी कहा है कि गौमाता की देखभाल और सेवा का वो मौका नहीं छोड़ते।
आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता।
हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह,… pic.twitter.com/KbPYVs2kdi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 12, 2024
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता. हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है.”
Also Read: Gopalganj Acid Attack: गोपालगंज तेजाब कांड, दोनों पक्ष में 3 लोग जख्मी, जानिए क्या है पूरा मामला