होम / तेजस्वी यादव का आज 200वीं रैली, मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में कटा केक

तेजस्वी यादव का आज 200वीं रैली, मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में कटा केक

• LAST UPDATED : May 23, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: तेजस्वी यादव आज 200वीं रैली करने जा रहे है। जिस अवसर पर तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। केक लाकर मुकेश ने तेजस्वी यादव के लिए सरप्राइज तैयार करवाया। इससे पहले भी इससे पहले भी तेजस्वी यादव और मुकेश हेलीकॉप्टर में कभी संतरा तो कभी मछली के साथ नजर आए हैं पर इस बार देख काटते हुए वीडियो शेयर किया है। सहनी का यह सरप्राइज तेजस्वी को काफी पसंद आता नजर आ रहा है। हेलीकॉप्टर में मुकेश तेजस्वी यादव से कहते नज़र आ रहे है कि यह 200वीं रैली के अवसर पर हम चाहते हैं कि आप केक कांटे। जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे तो ध्यान ही नहीं रहा की 200 हो गया है। हम तो अभी तक 190 तक समझ रहे थे, आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा के दौर पर तो हमने करीबन 250 सभाएं की थी। तेजस्वी के बाद पर सहनी ने उन्हें कहा कि 250 भी हो जाएंगे, भूलें मत की अभी सातवां चरण बाकी है।

तेजस्वी का सहनी से सवाल

तेजस्वी अपने सहनी से पूछा की केक काटने का आईडिया आपको कहां से आया जिस पर मुकेश सहनी ने जवाब दिया कि यह जो भाईचारा है यह देख कर लोगों को मिर्ची लगती है। हम कुछ भी नया करें या हंसी खुशी रहे लोगों को हमेशा मिर्ची ही लगेगी। जिस पर मजाक करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप हमेशा दूसरों को मिर्ची क्यों लगवाते रहते हैं। सैनी का जवाब इस पर आया कि कि हमारे इस दोस्ती से यह भाईचारे से अगर लोगों को मिर्ची लगती है तो लगने दो मुझे फर्क नहीं पड़ता। तेजस्वी आगे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि यह केक सिर्फ मेरे नाम का नहीं पूरे बिहार के जनता के नाम पर है। बिहार की जनता के विश्वास पर हमें उतरना है। इस संविधान, लोकतंत्र, संस्कृति को बचाना है। हमारे पेड़ पौधे ,जमीन, सबकी रक्षा करनी है और सबसे जरूरी युवाओं को और नौजवानों को रोजगार दिलाना है। इस गरीबी को हटाने के लिए हर एक मुमकिन कोशिश करेंगे। बिहार की जनता को जितना सहयोग मिलना चाहिए उससे अधिक करके दिखाएंगे। सभी बिहार के निवासियों को तेजस्वी ने धन्यवाद भी कहा।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox