होम / Tejasvi Yadav: 11 दिन में 5 पुल गिरने पर तेजस्वी ने PM और CM पर साधा निशाना

Tejasvi Yadav: 11 दिन में 5 पुल गिरने पर तेजस्वी ने PM और CM पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : June 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Tejasvi Yadav: बिहार में पिछले 11 दिनों में 5 पुल ध्वस्त हो गए पानी के तेज बहाव के कारण पुल के पिलर ढहे जा रहे है। इसी बात पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहां है कि ऐसे होने वाले हादसा हो का जवाब तो बस सरकार से ही मांगा जा सकता है पर अगर इसे जवाब मांगने गए तो फिर से यह विपक्षियों को ही जिम्मेदार ठहरा देंगे। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने अपने एक अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर यह पोस्ट भी डाला जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्रीऔर मुख्यमंत्री सवाल करते हुए यह लिखा है कि, 11 दिन के अंदर बिहार में करोड़ों का नुकसान हो गया जिसमें चार पुल गिर गए इस पर गोदी मीडिया और एनडीए क्या कहेंगे?

Read More: Suicide: गया में चलती बस के सामने कूदकर एक बुजुर्ग ने की आत्महत्या

जाने पूरा मामला

आगे BJP/NDA और मोदी सरकार को गोदी मीडिया कहकर निशान सदा जिस पर उन्होंने यह बोला कि 11 दिन में केवल 5 पुल ही तो गिरे हैं 10 तो नहीं गिरे, कोई बड़ी नुकसान की बात नहीं है। और वैसे भी अगर इसे जवाब मांगने कोई गया तो यह पलटवार कर उसे ही दोषी करार देंगे। आपदा के बाद मदद के नाम पर हाथ बढ़ाने को देश चलाना नहीं कहते, देश चलाना वह होता है जब ऐसी आपदाओं की नौबत ही ना आए। तेजस्वी ने आगे यह भी कहा की पुल का निर्माण कब हुआ कैसे हुआ और उन्हें मरम्मत की जरूरत है या नहीं इसका ध्यान अगर सरकार नहीं रखेगी तो कौन रखेगा।नीतीश और मोदी की तरफ से कोई भी टिप्पणी तेजस्वी के इन बातों पर नहीं किया गया है।

Read More: Bihar Weather: राजधानी में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों में मानसून का भारी असर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox