India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की ‘देश के प्रधानमंत्री तो बन गए लेकिन अब पहली जैसी बात नहीं है। आगे तेजस्वी ने कहा की मोदी जी को बिहार के विकास पर ध्यान देना चाहिए। बिहार को विशेष राज्य बनाने का सपना बहुत पुराना है और इसकी मांग काफी सालों से की जा रही है। मोदी जी का फ़र्ज़ है की वह इस मुद्दे पर अब बात करे। उनके पास पावर है, सत्ता है,अपनी इस मजबूती का प्रयोग मोदी जी को विकास सोचने में लगाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा की इस बार मोदी जी में वो बात नहीं है, वो अलग बात है की तीसरी बार उन्होंने यह पद हासिल किया है पर देखा जाये तो संसद में उनका सामना मजबूत विपक्षियों से होगा।
Read More: Bihar News: चकाई-देवघर हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, 3 की मौत
आपको बता दे की तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य घोषित करने की मांग उठाई है और इसी मुद्दे के सहारे उन्होंने एक बार वापस अपने शब्दों से मोदी पर वार किया है। इसके साथ ही साथ तेजस्वी ने जाति गणना की मांग भी की है। तेजस्वी ने अपनी पार्टी की और इशारा करते हुए कहा की हम भी राजनतिक दुनिया में एक बड़े विपक्षी पार्टी के नाम से जाने जाते है। मोदी पर फिर से तना कस्ते हुए तेजस्वी ने आगे कहा की मोदी जी के वाडे तो हम सब 2019 से सुने आ रहे है, पर उन्होंने कभी भी बिहार के विकास पर कोई चर्चा नहीं की। अब जब उनके पास मजबूती है और सत्ता है तोह उन्हें इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए।
Read More: Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने पर FIR दर्ज