होम / Tejaswi Yadav: होली पर शिक्षकों की छुट्टी रद्द हुई तो भड़के तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को लेकर कही बड़ी बात

Tejaswi Yadav: होली पर शिक्षकों की छुट्टी रद्द हुई तो भड़के तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को लेकर कही बड़ी बात

• LAST UPDATED : March 24, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Tejaswi Yadav: शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक शिक्षकों को होली के दिन भी ट्रेनिंग के लिए कॉलेज जाना होगा। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने सभी प्रशिक्षण संस्थानों में 25 से 30 मार्च तक छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है। अब इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया दी है।

बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है- एनडीए की बिहार सरकार के आदेश के मुताबिक होली के दिन भी शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा। बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होलिकोत्सव या होली की छुट्टी के दिन। जब पूरा राज्य होली मना रहा हो। शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे? मुख्यमंत्री को इस शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

शिक्षकों की छुट्टी रद्द

आपको बता दें, शिक्षा विभाग ने CTE DIET, PTEC और BITE संस्थानों के प्राचार्यों को आदेश जारी किया है। इस दौरान वही कर्मी व व्याख्याता भी ड्यूटी पर रहेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई छुट्टी की मंजूरी को रद्द करने का आदेश दिया गया है। एससीईआरटी निदेशक सज्जन आरके के आदेश से पूरे बिहार के शिक्षकों में आक्रोश बढ़ गया है।  शिक्षकों ने कहा कि इस दौरान परिवहन में काफी दिक्कतें होंगी। बताया जा रहा है कि सज्जन आर कई महीनों से लेक्चरर्स को छुट्टी नहीं दे रहे हैं।

Also Read: BSBE 12th Result 2024: किसी ने बिना कोचिंग किया टॉप, तो किसी के पिता बेचते हैं सब्जी, जानें बच्चों का संघर्ष

Also Read: Indian Railway: रेलवे अधिकारी का वीडियो वायरल, कारनामा देख पुलिस भी हैरान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox