India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: लोकसभा चुनाव के परिणाम में यह बात साफ हो गई है एनडीए को अच्छी बहुमत हासिल हुई और प्रधानमंत्री मोदी एक और बार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जानकारी के मुताबिक रविवार 9 जून को मोदी शपथ ले सकते हैं। इस समय पहले चिराग ने खुद को हनुमान का मोदी बताया था जिस पर काफी चर्चा भी की गई थी। प्रधानमंत्री के लिए चिराग ने कहा कि सभी लोग सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं जिनके होने से ही NDA को ऐसी ऐतिहासिक जीत नसीब हुई। आगे चिराग ने कहा की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर मोदी जी का आना तो पहले से ही तय था। प्रधानमंत्री मोदी का नाम सुनते ही चेहरे पर जो उत्साह दिखती है वह एक गर्भ का प्रतीक है।
पीएम मोदी की तरफ अपनी इच्छा प्रकट करते हुए आगे चिराग ने कहा की प्रधानमंत्री के एक बार फिर आने से देश को एक अलग दिशा मिलेगी। विकास अलग-अलग रूप में दिखाई देगा। गरीबी हो या भ्रष्टाचार, योजना हो या न्याय, हर तरफ मोदी के नाम के झंडे गाड़े जाएंगे। आगे चिराग ने कहा की इच्छा शक्ति तो केवल मोदी जी में है जिन्होंने यह लक्ष्मण में रखा है कि 2047 तक भारत को एक ऐसा विकसित देश के रूप में प्रस्तुत करेंगे जिसे लेकर लोग आज भी सपने सजाते हैं। भाषण देते वक्त बेटे चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान को भी याद किया। अपने मन की बात प्रकट करने के बाद जब चिराग मोदी के पास पहुंचे तो मोदी ने उन्हें स्नेह से गले लगा लिया।