India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के सोनबरसा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें हाईवे NH 77 पर कुछ बदमाशों ने टेंपो से एक युवकों को जबरदस्ती नीचे उतर कर हाईवे से करीबन 400 मीटर दूर ले जाकर गोली मारकर उसकी ब्रह्म से हत्या कर दी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है पर अफसोस अभी तक हत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि कोई तीन लोगों ने जबरन युवक को टेंपो से खदेड़ कर हाईवे से कुछ दूरी पर ले जाकर गोली मारी। टेंपो सीतामढ़ी से सोनबरसा की तरफ जा रही थी और अचानक बाइक पर सवार तीन गुंडे टेंपो का रास्ता रोक कर युवक को जबरन उतार कर अपने साथ ले गए। इस खबर से इलाके के घर कोने में दहशत फैल गई है। मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने बदमाशों के हाथ में रोड भी देखा था।
सूचना मिल गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया इसके बाद उन्होंने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में भेज दिया। जांच पड़ताल के दौरान थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर का कहना है कि ऐसा कोई भी सुरंग लिया कारण सामने नहीं आ रहा है जिससे हत्या का कारण और हत्यारों के बारे में कोई जानकारी मिल सके। पुलिस की टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है जल्द ही आरोपी हमारे गिरफ्त में होंगे, कुमार प्रभाकर ने कहा।
Read More: