India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में आए दिन बदमाशों और गुंडो की हिम्मत काफी बढ़ते जा रही है इन दोनों साधू के वश में घूम रहे ठगों ने भी लोगों के नाक पर दम कर रखा है। लोगों को बड़ी आसानी से बेवकूफ बनाकर उनकी संपत्ति लेकर भागने में शातिर यह ठगी साधु के वश में लोगों को अपना शिकार बनाते है। लोगों की कमजोरी को बाप कर उन्हें अपने देवर और नकद रूप है गिरवी रखने का झांसा देकर फरार हो जाते है। हाल ही में ठगों ने करीबन तीन भर सोने के जेवरात और नकद रुपए लेकर फरार हुए हैं जिस महिला के साथ यह घटना घटी उन्होंने पुलिस में आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है यह घटना नवादा का बताया जा रहा है। महिला को साधु के वश में आकर अपने झूठ-मोटे के बातों में फंसा लिया और उसे जेवर और रुपए मंगवाया जिनके मिलते ही ठगी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते दौरान यह बताया कि पहले साधु बनकर घर के बाहर भीख मांगने आया। इसके बाद उन्होंने उसे कुछ रुपए दिए जिसे लेने से वह इनकार कर रहा था। खुद को पैसे से साधु बताने के बाद अपने जाल में महिला को फंसा लिया और फिर झूठे दिलासे देकर महिला से जेवर और पैसे हथिया लिए। महिला कुछ सोचने समझने की स्थिति में नहीं थी इसलिए ठगी के झांसे में आ गई और तीन भर के सोने के ज़ेवर के साथ कुछ रुपए भी ठगी साधु के नाम कर दिया। बातों बातों में महिला से लिए गए ज़ेवर और रुपए को अपनी झोली में रखकर देखते ही देखते वहां से गायब हो गया। महिला ने बिना वक्त गवाएं स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की और जांच पड़ताल में जुट गई। इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कंगाल रही है। पुलिस इस बात पर ध्यान दे रही है कि वह अलग-अलग महिलाओं से साधु बनकर भीख मांगने के बाद लूटपाट मचाते है। पुलिस ने जनता से इस बारे में चौकन्ना रहने को कहा है और साथ ही आसपास के लाखों के थानों में भी खबर पहुंचा दी है। पुलिस की टीम लगातार अपराधियों के खोजबीन में लगी हुई है।
Read More: