India News Bihar (इंडिया न्यूज), RJD Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार की 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इस सूची में लालू यादव की दो बेटियां मीसा और रोहिणी आचार्य का भी नाम है। पार्टी ने रोहिणी को बिहार के सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ टिकट दिए हैं। इसके अलावा लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को भी पाटलिपुत्र से टिकट दिया है।
राजद की ओर से जारी सूची में कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, जमुई से रविकांत यादव, बांका से निरंजन यादव, आशुतोष से ललित यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, बस्तर से सुधाकर सिंह, सुपौल से चंद्रहास चौपाल, वैशाली से विजय कुमार शौक़ीन व्यक्ति से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुंदर प्रसाद, शिक्षक से अनिता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, बौद्ध धर्म से अर्जुन राय, अरिया से अली अशरफ फातमी, वाल्मिमी नगर से दीपक यादव, शिवहर से ऋतु मित्तल और मधेपुरा से कुमार चंद्रदीप को टिकट दिया गया है।
बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत राजद राज्य की 40 में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीँ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं, जबकि वाम दलों को 5 सीटें दी गई हैं। बता दें, हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की वीआईपी को राजद ने अपने हिस्से से 3 सीटें देने का ऐलान किया है।