होम / Train Accident: हावड़ा-मुंबई ट्रेन के 18 डिब्बे हुए बेपटरी, कई लोग घायल 2 की मौत

Train Accident: हावड़ा-मुंबई ट्रेन के 18 डिब्बे हुए बेपटरी, कई लोग घायल 2 की मौत

• LAST UPDATED : July 30, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार को सुबह चार बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल ट्रेन राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। रेलवे की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेल मंडल के सीनियर ने बताया

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। सरायकेला जिला प्रशासन ने भी दो यात्रियों की मौत की जानकारी दी है और घायलों को बस से अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया कि इस रूट पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी भी पटरी से उतरी थी, जिससे मेल एक्सप्रेस के टकराने के कारण यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: Coaching Institutes: पटना DM का बड़ा एक्शन, अब कोचिंग सेंटर्स की होगी जांच

दुर्घटना के कारण चक्रधरपुर-टाटानगर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रिलीफ ट्रेन और चक्रधरपुर रेल मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और क्रेन व अन्य मशीनों की मदद से डिब्बों को हटाने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम जारी है।

रास्ता पूरी तरह से हुआ बाधित

हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे और अचानक तेज आवाज और झटके से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन के अंदर ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई यात्री नीचे गिर गए और सामान बिखर गया।

ये ट्रेनें हुई रद्द

इस हादसे के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें गाड़ी नंबर 22861 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 08015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, और गाड़ी नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल एक्सप्रेस शामिल हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।

ये भी पढ़ें: Bihar Robot: बिहार में रोबोट बुझाएगा आग, जानिए इसकी खासियत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox