India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से हार का सामने करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा और जेडीयू को सलाह के तौर पे कहा कि विरोधी आग में घी डालने का काम ज़रूर करेगी, बच के रहने की ज़रूरत हैं। आगे कुशवाहा ने कहा कि चुनावी परिणाम की बातें सार्वजनिक स्थानों पर ना की जाए तो बेहतर होगा। ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होगा बस आपसी मन मुटाव और मन में कठोरता बढ़ेगी। कुशवाहा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बात कही। NDA से आगे अपील करते हुए लिखा कि सभी पार्टियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कैसी बातें सार्वजनिक मंचो पर होनी चाहिए और कैसी नहीं। ऐसे में बस एक दूसरे पर निशाना साधने के अलावा पार्टीयां और कुछ नहीं करती।
Read More: Siwan: बदमाशों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े छात्र की हत्या, लोग जुटे प्रदर्शन में
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी हरकतों से बस लोगों में बेवजह की दूरियां आएंगी और ऐसे राजनीतिक माहौल में कोई विकास की बीज नहीं फूले फलेगी। आगे विधानसभा में सबको एक जुट होकर चुनाव की रणनीति बनानी है। हमसब को किसी और बात पर ध्यान ना देते हुए केवल बिहार की विकास पर ध्यान केंद्रित करके रखना है। जो हाल बिहार का 2005 में था हमे बिहार को उस स्थिति में आने से रोकना है और तेज़ गति से बिहार को विकास की तरफ बढ़ना है। NDA को भी केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए वही अच्छा रहेगा। आपको बता दे कि काराकाट में पवन सिंह के आने से कइयों का मानना है कि लोगों के बीच गलत धारणा बनी है। इसका यह नतीजा हुआ कि कुशवाहा समाज एकसाथ होकर NDA के खिलाफ खड़ा हो गया है।
Read More: Motihari: दहेज में बुलेट की मांग पूरी ना होने पर की हत्या, आरोपी फरार