India News ( इंडिया न्यूज ) Vande Bharat Express: मंगलवार 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को सौैगात दी है। जिसमें पटना को दो और बिहार को कुल तीन वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है। बता दें कि एक ट्रेन पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी तो, वहीं दूसरी पटना से गोमतीनगर जाएगी। इसके साथ तीसरी कोडरमा से होते हुए वाराणसी को जाएगी। बता दें कि इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी वर्चुअली शामिल रहे।
बता दें कि इस दौरान पटना संक्शन पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने अपनी मौजूदगी में सभी ट्रेन को रवाना किया। वहीं पीएम मोदी ने वर्चुअली बिहार के लोगों को कई सौगातें दीं।
वहीं बाजपा सासंद रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि ये एक एतिहासिक दिन है। 10 वंदे भारत चलाई जाल रही है ये पटना के लिए संतोष की बात है। रेलवे के जरिए कैेसे विकास होगा यह बात पीएम नरेंद्र मोदी ने कही है । उन्होंने देश के साथ बिहार की चिंता की है। अब सीएए का भी नया नियम आ गया है, इसे लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री का धन्यवाद।
Also Read: Tejashwi Yadav: गौ माता की सेवा में लगे तेजस्वी यादव, माता-पिता का नाम लेकर कही बड़ी बात