India News Bihar (इंडिया न्यूज़)Bihar Weather: राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मंगलवार (19 मार्च) को राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। राजधानी पटना में गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है। साथ ही, आसमान में घने काले बादल भी छाए हुए हैं।
ये भी पढ़े:- Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव, तापमान में गिरावट के साथ होगी झमाझम बारिश और आंधी
बता दें, बीते सोमवार कोमौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि पटना समेत कई जिलों में 19 और 20 मार्च को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही तेज गरज और बारिश होने की भी संभावना है। विभाग ने यह भी कहा था कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/PXao9NBI1L
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 18, 2024
IMD ने आगे यह भी जानकारी दी थी कि प्रदेश में 19 से 21 मार्च यानी 3 दिन हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत महसूस होगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर बिहार के मौसम पर देखने को मिलेगा। वहीं इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार में दिखेगा।