India News Bihar (इंडिया न्यूज), Loksabha election 2024: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आखिरकार बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट आसनसोल से बुधवार (10 अप्रैल) को अपने नए कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट से वरिष्ठ नेता एसएस अहलुवालिया को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें, सिख समुदाय से आने वाले एसएस अहलुवालिया मौजूदा समय में आसनसोल के ठीक बगल वाली सीट बर्द्धमान-दुर्गापुर से सांसद हैं। अहलूवालिया का संसद में अनुभव 30 वर्षों से ज्यादा का है। वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं और राज्यसभा सांसद के रूप में भी उनका लंबा कार्यकाल रहा है। साथ ही साथ वह मूल रूप से आसनसोल के ही रहने वाले हैं। बता दें, कलकत्ता यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने वाले बीजेपी नेता ने 1986 से बतौर राज्यसभा अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी।
मालूम हो, बीजेपी ने अहलुवालिया से पहले इस बार आसनसोल सीट से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को पहले टिकट दिया था। हालाँकि, पिछले महीने टिकट की घोषणा के अगले ही दिन सिंह ने यहाँ से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से ही इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था।