India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन रैली के तहत दिल्ली के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की भीड़ बता रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस आंधि से आए थे। ठीक उसी तरह वापस भी चले जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल।
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राष्ट्रपति के सामने भी खड़े नहीं हुए जब वो आडवाणी जी को सम्मान दे रही थीं। ये लोग नागपुरिया कानून को लाना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने आगे गाना गाते हुए कहा तुम धोखेबाज हो वादा करको भूल जाते हो। उन्होंने आगे कहा रोज-रोज जो तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगाी तो हाथ मलोगे।
बता दें कि बिहार में सबसे ज्यादा राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। आरजेडी सीवान, उजियारपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, औरंगाबाद, दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी, हाजीपुर, सारण, अररिया, पूर्णिया, नवादा, गया, वाल्मीकिनगर, जहानाबाद, जमुई, मुंगेर, बांका, सीतामढ़ी, सुपौल, पाटलिपुत्र, गोपालगंज, अररिया और शिवहर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
Also Read: Bihar Grand Alliance Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन की सीटों का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट
Also Read: Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें अपना परिणाम