India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के भागलपुर में एक युवक नशे की हालत में गवाही देने कोर्ट पहुंच गया। उसके ऐसे हालात को देख कर उसे रोका गया अन्दर जाने से पर वो किसी का ना सुनते हुए कोर्ट में प्रवेश कर गया। उसके कोर्ट में आते ही सबको उसकी चाल ढाल देख कर उस पर शक हुआ। उसके कटघरे में खड़े होने के बाद जज ने ध्यान दिया की उसका शरीर झूल रहा है। शक के तहत जज ने तुंरत आदेश दिया की इस युवक की जानकारी उत्पाद विभाग को दें। आदेशानुसार उत्पाद विभाग तुरंत कोर्ट और इस बात की पुष्टि कि युवक ने शराब पी रखी है। थोड़े सख्ती से पूछताछ के बाद युवक ने भी कुबूल किया की उसने शराब पी है। नवगछिया के किसी दर्ज मामले में दवाई के रूप में युवक को हाजिर होना था पर युवक कोर्ट में नहीं की हालत मंजूलता हुआ आया उत्पाद विभाग ने जब कोर्ट को इस बात की पुष्टि दी की उसे में शराब की नशे में है तो जज ने युवक से भी उससे उसका जुर्म कबूल करवाया।युवक से पूछताछ के दौरान युवक को झूमते हुए गवाह के रुप में देख जज ने जब उससे पूछा तो युवक ने कहा थोड़ी सी पी ली है।
Read More:
उत्पाद विभाग से आए भोला मंडल ने जब युवक की जांच की कोर्ट को बताया कि वह के शरीर में 82% शराब पाया गया है। युवक का नाम रंजीत कुमार मालूम हुआ है। जज ने कोर्ट की तौहीन करने की जुर्म में युवक को जेल भेजने का निर्णय सुनाया।
Read More: