होम / ज़मीन के लिए गोली मारकर युवक की हुई हत्या

ज़मीन के लिए गोली मारकर युवक की हुई हत्या

• LAST UPDATED : May 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के नालंदा से एक दिन देना देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक युवक की गोली मारकर भी रहने से हत्या कर दी गई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर उपस्थित हो गई और साथ ही आरोपियों को अपनी जिराफ़ में भी ले ली। सुहावणपुर गांव की घटना बताई जा रही है जो इस्लामपुर थाना क्षेत्र में आता है। जमीन को लेकर बाद विवाद चल रहा था जिस डेट भीगा जमीन के ऊपर बहस को लेकर बदमाशों ने युवक की सीने में गोली उतार दी जबकि दूसरे आरोपी ने के ऊपर लाठी डंडे से जानलेवा बार भी मृतक का नाम नरेश कुमार मालूम हुआ है जिनकी उम्र 35 साल की मृतक के पिता का नाम बहादुर महतो है। मृतक के ऊपर हमला करने के साथ ही आरोपियों ने दूसरे युवक जिसका नाम सुनील कुमार है उस पर भी जानलेवा हमला किया गाया। उसकी हालत गंभीर बढ़ाई जा रही है और उसका इलाज पास के पावपुरी मेडिकल कॉलेज में चल रही है ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर लोगों ने काफी अफरा तफरी मचा रखी थी लोगों के गांव गुस्सा पुलिस पर भारी पड़ा। लोगों का क्रोध इतना बढ़ गया था कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस को शो लेकर जाने से रोक दिया उनकी मांग आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की थी।

ज़मीन के ऊपर विवाद करते हुए की हत्या

गांव वालों के साथ ग्रामीणों की मांग यह है कि जब तक सारे हत्यारे हिरासत के पीछे नहीं पहुंचेगा तब तक शव पुलिस के हवाले नहीं की जाएगी पुलिस में काफी कोशिश कि ग्रामीणों के साथ बैठकर उन्हें समझाने की पर उनका आक्रोश पुलिस भी शांत नहीं कर पाई। मृतक के पिता बहादुर महतो ने अपना बयान देते हुए पुलिस को यह जानकारी दिखाई उनके बेटे नरेश के साथ उसके और पांच साथी मिलकर इसी गांव के रहने वाले चंदेश्वर चौधरी की धर्मपत्नी पार्वती देवी के साथ जमीन खरीदने की बातचीत चला रहे थे और की बात पक्की भी हो गई थी। डेढ़ बीघा के जमीन खरीदने की बात दोनों पक्षों के बीच तय हुई थी। पर दिक्कत तब हुई जब इस बात का खुलासा हुआ कि चंदेश्वर चौधरी का भतीजा राज चौधरी इस जमीन को हथियाना चाहता है उसकी नीयत उसे जमीन पर कब्जा करने की थी। जानकारी के मुताबिक उसे जमीन में बादाम की फसल लगी हुई थी। इस मुद्दे पर पहले भी कार्यालय में करीबन 2 साल पहले जमीन को लेकर आवेदन दिया गया था जिसका मामला कोर्ट में अभी तक चल रहा है।

Read More:

सर पर मारी थी गोली

बंगाघाट कंधे में रविवार को नरेश कुमार सुनील के साथ जमीन देखने गया था वहां पहुंचकर उन्होंने जमीन पर फसल बोए जाने की बात पर इनकार जताया। जिस बात का विरोध करने पर राजू नाम के व्यक्ति और उसके कई साथी साथ मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिए और नरेश कुमार पर जानलेवा हमला करने लगे किसी दौरान आरोपियों में से एक ने नरेश के सिर पर पिस्टल लगाकर गोली मार दी। गोली लगते ही नरेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई और दूसरी तरफ नरेश के साथ आए सुनील के ऊपर भी जानेलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सुनील को जल्द से जल्द पास के अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसकी हालत को देखकर पावापुरी में दाखिल करने के लिए कहा।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox