India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के चुनाव के तीसरे चरण के बीच लालू ने एक बड़ा बयान सामने रखा है जिसमें उन्होंने यह बात कही है कि मुसलमानो को भी पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। जैसा कि हमें पता है कि बिहार के तीसरे चरण में आज पांच सीटों पर वोट डाला जा रहा है। अपना पुराना दांव खेलते हुए लालू ने बीजेपी पर फिर से निशाना सदा और कहां की भाजपा अभी भी लोगों को भड़काने का काम कर रही है। लालू का यह बयान की मुसलमानो को भी पूरा आरक्षण मिलना चाहिए दे कर उन्होंने लोगों को भाजपा के खिलाफ मेंबर से बढ़ जाने की कोशिश की है और लोगों को अपने पक्ष में लेने की भी। लालू ने आगे यह भी बोला कि वोट तो काफी हमारी तरफ आ रहे हैं शायद इसीलिए भाजपा डर गई है और लोगों को आपस में बढ़काने को कोशिश कर रही है।
लालू के मुताबिक मुसलमान पर कितना ध्यान नहीं दिया जा रहा है जितना उन्हें मिलना चाहिए इस बात से सीधा संकेत मिलता है कि लालू ने भाजपा की तरफ उंगली उठाई है लालू ने आगे यह भी कहा कि वोटिंग बहुत अच्छी चल रही है। हर तरफ मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है और लंबी लाइनों में लोग अपना वोट देने आए है। और सबसे अच्छी बात यह है की सारी वोटिंग हमारे पक्ष को मिल रही है बीजेपी का दिन आज थोड़ा भारी है इसीलिए वह डर गए हैं और लोगों को ही भड़काना शुरू कर रहे हैं।
Read More:
मुस्लिम भाइयों की आरक्षण को लेकर लोक पर के नेता चिराग पासवान अपनी भी बयान दिया है जिसमें उन्होंने यह बात कही है कि लोगों के मुताबिक पीएम मोदी कभी मुद्दे की बात नहीं छेड़ा करते, पर देखा जाए तो लोगों की यह बात भी तो मुद्दे की नहीं है। हर बात में हिंदू मुस्लिम का एंगल लाना जरूरी तो नहीं है। किसने बोला कि मुस्लिम को आरक्षण नहीं मिल रहा है, किसने कहा की संविधान अपने आखिरी पन्नों पर है। इन बातों पर ध्यान न देकर अगर लोग सही और गलत को पहचानने की कोशिश करेंगे तो अपने लोकतंत्र को जरूर बजाया जा सकता है। जिन लोगों ने देश में इमरजेंसी लगाया था कहीं ना कहीं लोकतंत्र की हत्या भी की है वही लोग आज सामने आकर लोकतंत्र के बचाव की दुहाई देते फिरते है। इन लोगों को बस बातों का बतंगड़ बनाकर वोट हासिल करना आता है ना कि असल में लोगों के लिए कुछ करना।
Read More: