होम / पीएम के पटना आने पर धमकी भरा संदेश, हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की चेतावनी

पीएम के पटना आने पर धमकी भरा संदेश, हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की चेतावनी

• LAST UPDATED : May 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज़, Bihar: मोदी के पटना आने पर कई सारे धमकी भरे ईमेल मैसेज आने लगे। मोदी जी पर डायरेक्ट अटैक की धमकी भी सामने से आई। इतना ही नहीं पटना हवाई अड्डे के साथ-साथ देश के 14 और हवाई अड्डा को बम से उड़ा देने की धमकी लिखकर भेजी गई। सारे मैसेज और ईमेल को जांच दिया गया। पर संदेशों को रखने के बाद एजेंसी इन संदेशों को फर्जी बता रही है। पर ऐसी ईमेल का मिलन किसी भी हालत में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता था इसलिए पटना एयरपोर्ट पर भी भारी मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए। यहां तक की बदमाशों ने दिल्ली के लगभग 22 बड़े अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल भेजकर डराने की कोशिश की गई, जिसमें यह साफ साफ लिखा था कि वह सारे अस्पतालों को बम से उड़ा देंगे। जांच पड़ताल के बाद एक और बात सामने आए कि कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर के काम से कम 100 विद्यालयों में ऐसी धमकी भरे मैसेज भेज कर माहौल को तंग में डालने की कोशिश की गई थी।

Read More:

अलाग–अलग धमकी दी गई

झांसी एजेंसी के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक ईमेल में साफ-साफ लिखा था कि इस धमकी को नजरअंदाज ना करें अस्पताल वह हवाई अड्डा को बम से जल्दी उड़ा दिया जाएगा। दिल्ली, बैंगलोर, जम्मू, अहमदाबाद,पटना लखन,अगरतला, भोपाल आदि 14 एयरपोर्ट को धमकी भरा इमेज भेजा गया था। ईमेल मिलते ही हर हवाई अड्डे में सुरक्षाकर्मी मेहनत कर दिए गए वह सारे प्रशासन अलर्ट जोन में आ गए सारी जांच पड़ताल कड़ी कर दी गई पर कोई भी सुराग ऐसा नहीं मिला जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकेगी कहीं पर कोई हमला होने वाला है इस ऑपरेशन के बाद जांच एजेन्सी ने इन संदेशों को फर्जी करार कर दिया। पुलिस ने आगे से बात का शोषण देते हैं वह कहां आएगी जितने भी हरकत की है उसे जल्दी पुलिस अपने हिरासत में में लेगी।

By- Anjali Singh

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox