India News (इंडिया न्यूज़) Food Recipe: आपने कभी आंवले और गुड़ की चटनी चखी है? अगर नहीं तो आप एक बेहतरीन अनुभव मिस कर रहे हैं। ये एक ऐसी चटनी है जो ठंड में ना सिर्फ खाने में जायका बढ़ा सकती है साथ ही ये आपकी सेहत का भी बखूबी ख्याल रखती है। आंवले के फायदों के साथ-साथ इस चटनी में गुड़ और मसालों जैसे जीरा, सौंफ के बीज, मेथी के दाने आदि शामिल हैं, जो इसे और सेहतमंद बनाते हैं।
आंवला की खट्ठी-मीठी चटनी बनाने के आपको करीब 8-10 आंवला लेने हैं। इनका वजन में 200 ग्राम के आप-पास होना चाहिए। इसके बाद आप इन स्टेप को फॉलो कर आंवले की चटनी बना सकते हैं।
Food Recipe
लो तैयार है टेस्टी खट्टी मीठी आंवला की चटनी, जिसे आप रोटी, पूरी या परांठा के साथ खा सकते हैं। आंवले की चटनी को आप स्टोर करके भी रख सकते हैं। ये 15 दिन आसानी से चल जाएगी।
Also Read: Aadhaar Update: जल्दी से करें अपना आधार कार्ड अपडेट, वरना नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका
Also Read: Bihar Politics: बिहार से बड़ी खबर, फ्लोर टेस्ट से पहले अमित शाह BJP विधायकों को करेंगे संबोधित