होम / Identify Fake Medicines: क्या आप भी तो नहीं खरीद रहें नकली दवा, ऐसे करें पता..

Identify Fake Medicines: क्या आप भी तो नहीं खरीद रहें नकली दवा, ऐसे करें पता..

• LAST UPDATED : March 12, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Identify Fake Medicines: बुखार, जुकाम और सर्दी होने पर अक्सर हम दवा खरीदकर खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानतें हैं, यह दवाएं नकली भी हो सकती हैं। दरअसल आज-कल नकली दवाएं मार्केट में धड़ल्ले से बिक रही हैं। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि इसे आप कैसे पता करें। बता दें कि मार्केट में इन दिनों हर चजों में मिलावट की जा रही है।

हो सकती है खतरनाक 

थोरी सी भी तबीयत खराब होने पर हम दवा खरीदकर खा लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो ये आपकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जो दवाएं आप ले रहे हैं वो नकली भी हो सकती है। ज्यदातर ऐसी ही दवाएं बाजार में बेची जा रही है। इसलिए सेहत का ख्याल रखते हुए ये जरूरी है कि आप जब भी दवा खरीदने जाएं तो वो असली है या नकली ऐसे पता करें..

कैसे करें दवा की पहचान 

जब भी आप दवा खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसके क्यूआर कोड प्रिंट को देखें। फिर आप इस कोड को स्कैन करने के बाद आसानी से इसका डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप दवा खरीदने जाएं तो दवा के ऊपर लगे क्यूआर को जरूर ध्यान से देखें। बता दें कि अगर दवा पर क्यूआर कोड नहीं है तो वो नकली हो सकती है। ऐसी दवा को हमेशा खरीदने से बचना चाहिए।

Also Read: Prashant Kishor on CAA: CAA को लेकर प्रशांत किशोर ने तेजस्वी समेत CM नीतीश कुमार पर कसा तंज, जानें क्या कहा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox