India News Bihar (इंडिया न्यूज)Railway News : यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे दानापुर और दरभंगा से बीकानेर और हावड़ा से अजमेर के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 02381 दानापुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 17 और 24 अप्रैल बुधवार को रात 21.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और गुरुवार को शाम 16.50 बजे जयपुर रुकते हुए शुक्रवार सुबह 02.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नं. 02382 बीकानेर-दानापुर स्पेशल 20 और 27 अप्रैल शनिवार को शाम 15.15 बजे बीकानेर से रवाना होकर 23.05 बजे जयपुर रुकते हुए रविवार रात 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, स्लीपर श्रेणी के 10 एवं सामान्य श्रेणी के 04 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 04707 बीकानेर-दरभंगा-स्पेशल (वाया रक्सौल-गोरखपुर-दिल्ली) राजस्थान के बीकानेर और बिहार के दरभंगा के बीच चलाई जा रही है। यह ट्रेन 14 और 21 अप्रैल रविवार को दोपहर 12.15 बजे बीकानेर से रवाना होगी, जो शाम 19.30 बजे दिल्ली रुकते हुए सोमवार रात 20.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04708 दरभंगा-बीकानेर स्पेशल 15 और 22 अप्रैल को रात 23.30 बजे दरभंगा से रवाना होगी और मंगलवार रात 21.55 बजे दिल्ली रुकते हुए बुधवार रात 08.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 0 0 कोच लगाये जायेंगे।
Also Read: PM Modi in Jamui: मुस्लिम समुदाय से CM नीतीश ने कही बड़ी बात, बोले उधर वोट दे दीजिएगा तो …
Also Read: PM Modi in Bihar: आज बिहार मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM को चाय पिलाने का सपना लेकर पहुंचा युवक