India News (इंडिया न्यूज़) Shocking Incident: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमे एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमे अंतिम संस्कार करने के 9 दिन बाद युवक लौट आया। इस घटना के बाद सभी के होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक 19 साल का सन्नी जिंदा लौट आया। इस घटना ने पुलिस, ग्रामीणों और परिजनों को चौंका दिया है। इस घटना में 21 जून को पुलिस को अधजली लाश मिली थी, जिसकी तस्वीर शिनात के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी डाली थी। समस्तीपुर से एक परिवार आया और लाश को अपने 19 वर्षीय बेटे सन्नी के रूप में की। लाश की पहचान के बाद पीड़ित पिता ने बताया की उनका बेटा 18 जून से गायब था। परिजनों ने उसकी पहचान की पुष्टि के बाद अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने लाश घरवालों को सौंप दी।
Read More: Nitish Govt: HC के आरक्षण पर फैसले के खिलाफ जाकर नीतीश सरकार पहुंची SC
अंतिमसंस्कार के 9 दिन बाद सन्नी जब वापस अपने घाट लौटा तो घरवालों के साथ-साथ पुलिस वाले भी दंग रह गए। परिवार और गांव वाले सन्नी की मौत के शोक में डूबे हुए थे, लेकिन 9 दिन बाद जब सन्नी जीवित लौट आया तो सभी अचंभित रह गए। सन्नी के अचानक लौटने से परिवार में खुशी और आश्चर्य दोनों का माहौल है। पुलिस सन्नी से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करने में जुटी है, साथ ही असल आरोपी की तलाश में भी लग गयी। कुछ संदिग्धों की जानकारी बटोरने के बाद पुलिस की टीम छापेमारी के लिए निकलेगी।