India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar School Timig: बिहार के भभुआ में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाई को देखते हुए डीएम की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम सावन कुमार ने जिले के सभी स्कूलों में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कक्षा 10 तक की अकादमी पर रोक लगा दी है। यह आदेश जिले में 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
भभुआ में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए डीएम सावन कुमार ने रविवार को स्कूल में पढ़ाई को लेकर निर्देश जारी किया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 10वीं कक्षा तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर रोक लगा दी गई है।
यह आदेश रविवार से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। डीएम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिलों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत यह निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि कैमूर जिले का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो रहा है। दिन के 11 बजाते-बजाते लू चल रही है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने के बाद घर आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read: Patna irctc News: रामलला से लेकर वैष्णो देवी तक दर्शन करिए इतने रूपए में, जानें IRCTC का ये ऑफर