India News ( इंडिया न्यूज ) Hemant Soren ED Remand: कथित जमीन घोटाले मामलें में फंसे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नही हो रही है। रांची की पीएमएलए अदालत ने उनकी ईडी की रिमांड को पांच और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री को पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया था। फिर पांच दिन की अवधि के बाद उन्हें दोबारा पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ईडी की तरफ से सात दिन की रिमांड मांगी गई थी।
मामले को लेकर हेमंत सोरेन की तरफ से पेश महाधिवक्ता ने कहा कि ‘ईडी के द्वारा सात दिनों की रिमांड मांगी गई थी। जिसका विरोध करते हुए हमने कहा कि अब रिमांड की जरूरत नही है। क्योंकि ईडी ने हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को 8 घंटे और 31 जनवरी को भी 8 घंटे की पूछताछ की है। जिसमें ईडी के द्वारा पांच दिनों में 120 घंटे तक की पूछताछ की जा चुकी है। इसलिए अब आगे की रिमांड का कोई मामला नही है। लेकिन कोर्ट ने इस रिमांड को पांच और दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन की शादी आज 18वीं सालगिरह है। लेकिन इसी मौके पर उनकी रिमांड बढ़ा दी गई है। बता दें कि सालगिरह कि जानकारी उन्होंने खुद ही दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।
Also Read: Bihar: टीचर की नौकरी के लिए हजारों भर्ती, जानिए कहां करना है आवेदन
Also Read: Jio Recharge Offers: JIO का दमदार ऑफर, लूट लो जमकर इंटरनेट और OTT का मजा
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…