UPSC में बिहार के लाल ने लहराया परचम, जानिए कौन सी मिली रैंक
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में बिहार ने एक बार फिर झंडा गाड़ा है, इसमें समस्तीपुर जिला के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल ने अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया है
यूपीएससी में बिहार का परचम लहराने वाले शिवम के पिता दवा दुकानदार हैं। वहीँ, खुद वो फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं
बताया जा रहा, इससे पहले वह बेंगलुरु में मर्सिडीज कंपनी में कार्यरत थे। शुरू से ही उनका सपना आईएएस बनने का था, इसलिए अपने उस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मर्सिडीज कंपनी की नौकरी छोड़कर तैयारी में लग गये
उनका प्रयास जारी रहा, इस बीच उन्होंने नागपुर में इनकम टैक्स विभाग में ज्वाइन कर लिया, लेकिन यूपीएससी की जिद बनी ही रही। पिछली बार उन्हें 309 वां रैंक हासिल हासिल हुआ था।
शिवम पहले दो प्रयास में सफल नहीं हो पाए थे जिस वजह से वह थोड़े निराशा हुए थे। फिर उनके पिता से उन्हें हौसला दिया और शिवम् ने यह निश्चय किया कि वह इस निराशा को अपने सपने के आड़े कभी नहीं आने देंगे
फिर तीसरे प्रयास में जी जोड़ महनत कर यूपीएससी परीक्षा पास की, उनका विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा था
पिछली बार उनका रैंक 309 था, जबकि इस बार शिवम ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया है