सोने के रंग का दूध देती है ये गाय, होता है सबसे शक्तिशाली

हिंदू धर्म में गाय को माता मानकर पूजते हैं, इसके दूध का भी हर कोई सेवन करता है

लेकिन क्या आपने कभी सुनहरा दूध देने वाली गाय के बारे में सुना है?

जी हां एक गाय है जिसके दूध को गोल्डन मिल्क कहा जाता है

इस गाय को पुंगनूर गाय कहा जाता है जो सफेद और हल्के भूरे रंग की होती है

पुंगनूर गाय की औसत ऊंचाई ढाई फीट से तीन फीट के बीच होती है

इसके दूध की खास बात यह है कि इसमें 8 प्रतिशत तक फैट पाया जाता है

वहीँ, अन्य गाय के दूध में फैट केवल 3 से 5 प्रतिशत  होता है